सुल्तानपुर, सितम्बर 2 -- चांदा,संवाददाता आगामी त्योहारों के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांति एवं सौहार्द का संदेश देने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुल सलाम ने मंगलवार को चांदा कस्बा एवं नगर पंचायत कोइरीपुर में रूट मार्च किया। इस दौरान पुलिस बल के जवान भी उनके साथ मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि त्योहार आपसी भाईचारे एवं शांति के साथ मनाना ही इसकी असली खूबसूरती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वह किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि पुलिस अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए है और अगर कोई व्यक्ति शांति-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी अब्दुल सलाम ने यह भी स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान चांदा और क...