चतरा, जनवरी 30 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि इटखोरी चौक पर सीओ सबिता सिंह ने अतिक्रमण मुक्त इटखोरी चौक बनाने के उद्देश्य से हाथ मे डंडा लेकर अतिक्रमण मुक्त करवाया । सीओ ने कहा कि पूरे चौक पर बुलडोजर चलाया जायेगा। जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण किया है वह अभी भी हटा लें अन्यथा बुलडोजर चलना जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाने का पेमेंट भी दुकानदारों से ही वसूला जाएगा।।अतिक्रमण मुक्त होने से जाम की समस्या से मुक्ति मिल पाएगी। जितने भी सब्जी दुकान , ठेले लगाने वाले हैं उन्हें इतवार बाजार में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही सड़क के किनारे बाइक एवं कार लगाने वाले को भी हिदायत करते हुए कहा कि सड़क से सटा जिनकी भी गाड़ी पार्क किया पाया जायेगा उनके ऊपर भी जुर्माना चार्ज किया जाएगा।इस मौके पर ए एस आई पंकज सिन्हा, अमीन सुमंत राय, राजस्व कर्मचारी तुलसी जी समेत पुलिस बल के जव...