अमरोहा, मार्च 8 -- क्षेत्र के गांव पत्थरकुटी के पास संचालित एक गेस्ट हाउस पर संदिग्ध गतिविधियों के संचालन की सूचना पर सीओ श्वेताभ भास्कर ने मौके पर छापा मारा। मौके पर मची अफरातफरी के बीच नौ जोड़े गेस्ट हाउस से निकलकर भाग खड़े हुए। गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि गेस्ट हाउस के एंट्री रजिस्टर में आने वाले लोगों की बावत कोई जानकारी दर्ज नहीं थी। सराय रजिस्ट्रेशन की बावत भी सीओ ने पूछताछ की। गौरतलब है कि रामगंगा पोषक नहर के पास महिला का शव मिलने के मामले में सीओ जांच के लिए निकले थे। वापस लौटते समय बिजनौर स्टेट हाईवे पर संचालित एक गेस्ट हाउस के बाहर काफी संख्या में कार खड़ी हुई देखने पर वह गेस्ट हाउस पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि इस बावत एसडीएम को वह रिपोर्ट भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...