उन्नाव, नवम्बर 29 -- शुक्लागंज। शुक्रवार शाम सीओ सिटी गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने गंगाघाट पुलिस के साथ मुख्य बाजार एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के साथ ही वाहनों की चेकिंग की। सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को अक्षुण्य बनाए रखने के लिये शाम के समय सीओ सिटी दीपक यादव गंगाघाट कोतवाली पहुंचे। जहां कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह व कोतवाली पुलिस के साथ फोरलेन पर गश्त की। इस दौरान संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ भी गई। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान किये गये। इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग भी कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...