बगहा, जनवरी 4 -- सिकटा। भीषण ठंड को लेकर सीओ प्रिया आर्याणी ने अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों समेत धर्मपुर में दिव्यांगों समेत बेसहारा वृद्ध महिला व पुरूषों को कम्बल ओढ़ाया।सीओ ने बताया कि कड़ाके की ठंड से बचाव को लेकर रेलवे स्टेशन चौक,नहर चौक स्थित बस स्टैंड,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,सिकटा सहित प्रखंड कार्यालय परिसर में अलाव जलाकर लोगों को राहत दी जा रही है। यहां 182 लोगों में कम्बल वितरण का आवंटन मिला था। इसका वितरण किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...