लातेहार, अगस्त 24 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। सीओ लवकेश सिंह ने रविवार को छिपादोहर क्षेत्र में खाद और बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद और बीज की कालाबाजारी को लेकर दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई। सीओ ने स्पष्ट कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ठगी या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वे किसानों को निर्धारित मूल्य पर ही खाद और बीज उपलब्ध कराएं। यदि कोई दुकानदार ऊंचे दामों पर खाद बेचते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर रेट चार्ट और स्टॉक चार्ट स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने का आदेश दिया गया है, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सीओ ने दुकानों में स्टॉक रजिस्टर रखने और उसका नियमित रूप से संधा...