बलिया, दिसम्बर 2 -- बैरिया। संत श्री सुदिष्ट बाबा के समाधि स्थल के पास लगे धनुष यज्ञ मेले को विधिवत सुरक्षा प्रदान करने के लिए मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में उचक्कों से मेला में आए श्रद्धालुओं को बचाने ने के लिए सादे ड्रेस में पुलिस कर्मियों की तैनाती, झूला चरखी, सभी क्रिटिकल पॉइंट्स पर फोर्स की तैनाती के साथ ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेले में चोरी छिनैती की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष पुलिस टीम को सादे वस्त्र में चक्रमण करने का निर्देशित किया। उन्होंने रेगुलर टेक्निकल असेसमेंट झूला, खोया-पाया केंद्र का निरीक्षण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने तथा सुदिष्ट बाबा के समाधि पर दर्शन के लिए लगने वाली भीड़ की विधिवत्त सुरक्षा व्यव...