शामली, जनवरी 31 -- सीओ ने कोतवाली कैराना का निरीक्षण किया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। शुक्रवार को सीओ श्याम सिंह कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आॅफ आॅनर देकर सलामी दी गई। इसके पश्चात सीओ द्वारा कोतवाली के कार्यालय, हवालात व मालखाना आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने असलहों तथा रजिस्टरों के रख-रखाव के साथ ही साफ-सफाई का जायजा लिया। हिस्ट्रीशीटर, टॉप-टेन अपराधियों के बारे में जानकारी की। इसके अलावा अपराध रजिस्टरों का अवलोकन किया गया। सीओ ने कहा कि फरियादियों से पुलिस मधुर व्यवहार अपनाएं और शिकायतों को गंभीरता से लेकर उन पर आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...