कुशीनगर, दिसम्बर 23 -- तमकुहीराज। सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तरयासुजान व तमकुहीराज थाने के विवेचकों के साथ समीक्षा बैठक की। सीओ ने दोनों थानों में दर्ज मुकदमों के लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा गुड पुलिसिंग के लिए जारी निर्देशों की जानकारी पुलिस कर्मियों को देकर आईजीआरएस व साइबर अपराध से जुड़े शिकायती मामलों को समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा थाने पर आने वाले पीड़ितों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। लापरवाह पुलिसकर्मियों को सचेत करते हुए आम लोगों से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...