श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी भिनगा ने थाना हरदत्त नगर गिरन्ट का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभिलेखों की जांच की। साथ ही लंबित प्रर्थनापत्रों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को थाना हरदत्त नगर गिरन्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी ने थाना अभिलेखों की जांच की। रजिस्टरों तथा रिकॉर्ड का अवलोकन किया। साथ ही लंबित प्रार्थना पत्रों व विवेचनाधीन मुकदमों की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने थाने में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनके कार्य, ड्यूटी प्रबंधन, बीट गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली। सभी पुलिस कर्मचारियों को अनुशासन, पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहि...