देवरिया, फरवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। भूमि विवाद में मां-बेटे समेत तीन की पिटाई के मामले की जांच करने के लिए मंगलवार को सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव गांव पहुंचे। पीड़ितों का बयान दर्ज कर मौके का निरीक्षण किया। उधर पिटाई के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के विशुनपुरा प्रथम गांव में भूमि विवाद में रामज्ञानी, उनकी मां तथा पत्नी की पिटाई कुछ लोगों ने कर दी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हो गया। इस मामले में पुलिस ने गांव के आशीष पांडेय समेत दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। मंगलवार को सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने गांव पहुंच रामज्ञानी, उसकी मां समेत अन्य लोगों का बयान दर्ज किया। सीओ ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट हुई है। गिरफ्तार आरोपी का शांतिभंग में च...