गिरडीह, अगस्त 19 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां सीओ अविनाश रंजन ने गावां बायपास स्थित कई होटलों में सोमवार की शाम छापेमारी की। इस दौरान होटल में शराब पी रहे युवकों को हिरासत में ले लिया। वहीं होटल संचालकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने गावां बायपास स्थित हांडी मटन दुकान में छापेमारी करने पहुंचे तो वहां कुछ युवक बैठकर शराब पीते नजर आए। मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों ने शराब पी रहे युवकों को हिरासत में ले लिया लेकिन बाद में उसे सख्त निर्देश दे कर छोड़ दिया। बाद में उन्होंने पूजा होटल, गणेश होटल, चौधरी होटल, अनिल होटल समेत कई होटलों में छापेमारी की। इस दौरान गणेश होटल में काफी मात्रा में खाली बियर की बोतल व शराब की बोतल एक जगह इकट्ठा रहने पर कड़ी फटकार लगाई। छापामारी की खबर फैलते ही गावां बायपास के सभी होटलों में शराब पी रहे लोग रफूचक्कर हो गए। वहीं...