अयोध्या, जनवरी 21 -- जाना बाजार। पुलिस क्षेत्राधिकारी पीयूष पाल ने बुधवार को हैदरगंज थाने के त्रैमासिक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान वर्षों से पड़े माल के मुकदमों को शीघ्र निस्तारण कराने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए रजिस्टरों को चुस्त दुरुस्त रखने के साथ रखरखाव के बारे में हेड मुहर्रीर को आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस के जवानों से असलहो के बारे में जानकारी लेते हुए अपराधों और घटनाओं पर त्वरित प्रभावी नियंत्रण के बारे में जानकारी ली। इस दौरान थानाध्यक्ष विवेक राय, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, श्रीपति मौर्य, अरुण कुमार यादव, विकास मौर्य, बुद्धिमान सिंह, रिया कटियार, लक्ष्मीकांत तिवारी, शिव आशीष भारती मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...