चम्पावत, नवम्बर 23 -- चम्पावत। सीओ शिवराज सिंह राणा ने रविवार को रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण कर मातहतों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया और समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेखों, मैस, बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने चौकी पर नियुक्त सभी कर्मचारियों को अधिक से अधिक सत्यापन करने व निरोधात्मक कार्यवाही करने के लिए बताया गया व ग्राम अपराध रजिस्टरों को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर 1930, पोक्सो, नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में नागरिकों को जागरूक करने को निर्देशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...