सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- चाक चौबन्द सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच नगर व क्षेत्र में जुमे की नमाज शांतिपुर्वक सम्पन्न हुई। इसके बाद सीओ प्रवीण कुमार ने करवाचौथ पर्व के मद्देनज़र नारी शक्ति सुरक्षा अभियान के तहत भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर जहां सडकों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। वही करवा चौथ पर्व की आड़ में अशांति फैलाने या मनचलों द्वारा किसी भी तरह का उपद्रव करने वालों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने गडबड की तो किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। वहीं न्यायालय के आदेशानुसार वाहनों से जाति सुचक शब्द हटवाए गए और कई वाहन चालकों के चालान काटे व कुछ को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इंस्पैक्टर उम्मेद सिंह, एलआईयू इंस्पैक्टर रामप्यारी, राहुल, शेखर चौहान, सचिन सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...