चम्पावत, मार्च 4 -- चम्पावत। सीओ टनकपुर शिवराज सिंह राणा ने पुलिस लाईन और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं को त्रैमासिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम सुबह पुलिस लाईन मैदान में अधिकारियों और कर्मचारियों की परेड और शस्त्राभ्यास कराया गया। इस दौरान स्टोर, आरमरी, मैगजीन, गणना, कैश कार्यालय, मोटर वाहन, कैंटीन, जिम हॉल, मैस, बैरक, आपदा उपकरणों, दंगा नियत्रण शस्त्रों, टियर गैस, आवास परिसर आदि का निरीक्षण किया गया। एसपी कार्यालय में प्रधान लिपिक, आंकिक, डीसीआरबी, महिला प्रकोष्ठ और विशेष जॉच प्रकोष्ठ की समस्त पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने आपदा उपकरणों को सही एवं तैयारी की दशा में रखे जाने, सभी वाहनों का मेंटीनेंस सही किए जाने, मैस में सभी कर्मियों को साफ-स्वच्छ और ताजा खाना प्रदान किए जाने, सप्ताह मे एक दिन पहाड़ी व्यंजनों को भी शामिल किए ...