मथुरा, नवम्बर 11 -- मंगलवार दोपहर सीओ मांट आशीष शर्मा ने थाना परिसर पहुंचे। वहां उन्होंने थाने का अर्ध वार्षिक निरीक्षण किया। बताते हैं कि सीओ ने निरीक्षण के दौरान थाने के शस्त्रागार,कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी। उन्होंने माल खाना, थाने के मेस, पुलिस आवास व पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था परखीं। लम्बित विवेचनाओं का समयबद्ध तरीके से गुणदोष के आधार पर निस्तारण करने के, रात्रिगश्त पर को और प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिये। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह, हैड मुहर्रिर मलखान सिंह मौजूद रहे, निरीक्षण के बाद सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि जो भी छोटी छोटी कमियां मिलीं हैं, उनमें सुधार के निर्देश दिए गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...