हापुड़, फरवरी 13 -- पिलखुवा सीओ अनीता चौहान ने गुरुवार को थाना कपूरपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने अभिलेख, अपराध रजिस्टर आदि के बारे में जानकारी कर थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिए गए। वहीं साफ सफाई को जांचा गया। सीओ अनीता चौहान ने गुरुवार को थाना कपूरपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इसके बाद सीओ ने अपराध रजिस्टर के बारे में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा से वार्ता की। अनीता चौहान ने कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मालखाना आदि को चैक किया गया। सीओ ने पुलिसकर्मियों से शस्त्रों को खुलवाकर मुस्तैदी को चैक किया गया। सीओ अनीता चौहान ने कहा कि थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा से लंबित विवेचानाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने करने के निर्देश दिए है। वहीं लंबे समय से मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों को पकड...