बदायूं, नवम्बर 19 -- बिल्सी। सीओ संजीव कुमार ने कोतवाली का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागीय अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कोतवाल मनोज कुमार सिंह समेत पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सीओ ने सबसे पहले रजिस्टरों, शस्त्रों एवं गोला-बारूद के रखरखाव की स्थिति परखी। उन्होंने रजिस्टर अद्यतन रखने एवं शस्त्रों की नियमित सर्विसिंग कराने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, बैरक, मैस और हवालात का बारीकी से निरीक्षण किया। सीओ ने कोतवाली पुलिस को रात्रि गश्त को और अधिक सतर्कता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए। कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसआई राम मेहर सिंह, रचना देशवाल, मोहित कुमार नैन, बलबीर सिंह, योगेंद्र कुमार, अभिषेक गोयल, संदीप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...