हाथरस, नवम्बर 20 -- सहपऊ। बृहस्पतिवार को सीओ अमित पाठक ने कोतवाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने कार्यालय में रखे सभी पुलिस के अभिलेख की जांच की। इसके बाद कम्प्यूटर कक्ष , महिला पुलिस कक्ष के साथ कोतवाली की साफ-सफाई का भी निरीक्षण कर कोतवाली प्रभारी एवं कार्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। सीओ ने महिला एवं पुरूष शौचालय का भी निरीक्षण किया। दस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मयंक चौधरी, एसएसआई संतोष कुमार एस आई विजेंद्र सिंह, एस आई सुनील कुमार एस आई शिव कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने किया नगर पंचायत में साफ-सफाई का निरीक्षण सहपऊ। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कस्बा में भ्रमण कर सफाईकर्मियों द्वारा की जा रही साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया...