लातेहार, फरवरी 26 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने करीब 20 ईंट भट्ठे के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। सीओ की रिपोर्ट के बाद उन अवैध ईंट भट्ठा संचालको पर अब कार्रवाई होने की पूरी संभावना बन गई है। जो बेखौफ होकर अवैध ईंट भट्ठा का संचालन कर रहे हैं। सीओ मनोज कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी अन्य ईंट भट्ठों के बारे में भी जांच चल रही है। उन ईंट भट्ठे के बारे में भी रिपोर्ट बहुत जल्द भेजी जाएगी। बता दे कि ईंट भट्ठे में पकाने के बाद बिना चालान रसीद के लाखों ईंट की बिक्री की जा रही है। इससे लाखो रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है। सीओ ने जिला खनन विभाग के निर्देश पर अवैध ईंट भट्ठे की जांच कराई। इसके बाद कार्रवाई के लिए इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजी गई। मालूम हो कि बरवाडीह के विभिन्न इलाकों म...