बिजनौर, जून 14 -- नगीना। आषाढ़ माह के प्रत्येक रविवार को कल्याणमल देवता पर लगने वाले मेला स्थल का पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना तथा नगीना देहात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने निरीक्षण किया और कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। आषाढ़ माह के प्रत्येक रविवार को ग्राम कोट कादर में बुरज आश्रम पर कल्याण मल देवता के दर्शन हेतु आसपास के कई जिलों से श्रद्धालु देवता के दर्शन करने आते हैं और अपनी मन्नत के अनुसार नव दंपति देवता पर कुंडारा लगाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...