कुशीनगर, सितम्बर 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। सीओ कसया कुंदन सिंह ने अहिरौली बाजार थाना परिसर में शुक्रवार की देर रात लम्बित विवेचनाओं के विवेचकों के साथ अर्दली रुम में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। सीओ ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समय से पुराने मामलों का निस्तारण कर अपराधियों को सजा दिलाना जरूरी है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश से अवगत कराते हुये उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्रवाई करने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और अधिक बेहतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले पीड़ित की धैर्य पूर्वक...