सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- परिहार। सीओ मोनी कुमारी ने मरहा हरदी नदी में अवैध खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया। जब्त ट्रैक्टर ट्राली को आगे की कार्रवाई के लिए बेला पुलिस को सौंप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सीओ मोनी कुमारी मलाही में पंचायत सरकार भवन के प्लॉट के निरीक्षण के लिए गई थी। लौटने के क्रम में लोगों ने सीओ को बताया कि अवैध रूप से बालू का खनन कर विजय पूर्वे के द्वारा सप्लाई किया जाता है। इसके बाद सीओ ने अवैध रूप से बालू खनन कर रहे दोनों ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...