लखीमपुरखीरी, जून 17 -- नवागत सीओ शमसेर बहादुर सिंह ने सर्किल में मौजूद समस्त थाना प्रभारियों के साथ धौरहरा कोतवाली में बैठक की। बैठक में उन्होंने थानावार अपराधों के बारे में जानकारी ली। सीओ ने जनता की शिकायतों का समय पर निस्तारण करने को कहा। खमरिया, ईसानगर, धौरहरा, फूलबेहड़ के थाना प्रभारियों के साथ बैठक में सीओ ने लंबित विवेचनाओं के बारे में जानकारी ली। आने वाले त्योहारों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। सीओ ने महिला संबधी अपराधों पर नजर व त्वरित कार्रवाई करने, आपराधिक व्यक्तियों की सघन जांच, वारंटियों, मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक, फरियादियों की समस्यायों का समय से निराकरण करने को कहा। इसके अलावा मेस हवालात, मालखाना, सरकारी अभिलेखों के रख-रखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कोतवाल धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा, ईसानगर देवेन्द्र गंगव...