लातेहार, फरवरी 19 -- बेतला प्रतिनिधि । हिन्दुस्तान अखबार में बुधवार को सीमांकन नहीं होने से अटका चहारदीवारी निर्माण शीर्षक से प्रमुखता से छपी खबर को बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने गंभीरता से लिया है। खबर छपने के बाद उन्होंने तत्परता दिखाते पुलिस बल के साथ बुधवार को केचकी मिडिल जाकर खुद अपनी मौजूदगी में स्कूल-भूमि का सीमांकन कराया और वहां मौजूद संवेदक दीपू तिवारी को यथाशीघ्र चहारदीवारी निर्माण कराने का निर्देश दिया। मौके पर सीओ मनोज कुमार ने कहा कि केचकी मिडिल स्कूल की भूमि आरएस खाता सं- 145, प्लॉट सं - 503 और 504 में रकबा क्रमशः 04 एवं 34 कुल 0.38 एकड़ भूमि ऑनलाइन दर्ज है। ऐसे में उक्त भूमि को रैयती बताकर ग्रामीणों द्वारा चहारदीवारी-निर्माण का विरोध किया जाना किसी भी दृष्टि से तर्कसंगत या न्यायसंगत नहीं है।वहीं सीओ ने मौजूद ग्रामीणों से स्क...