मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने वाली 11 ग्रामीण सड़कों का निर्माण सीओ से ओर से जमीन मापी की रिपोर्ट नहीं दिए जाने से अटका है। तीन प्रखंडों में 4.02 करोड़ की लागत से इनका निर्माण होना है। पिछले तीन साल से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) मापी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। उधर, बीते एक साल में निर्माण सामग्री की लागत में वृद्धि को देखते हुए इन्हें बनाने वाले संवेदकों ने खुद को कार्य से मुक्त करने का आग्रह विभाग से किया है। योजना के तहत जिले के बोचहां प्रखंड में छह, मीनापुर में चार व गायघाट में एक सड़क का निर्माण होना है। जमीन विवाद के कारण तीन साल से इनका निर्माण शुरू नहीं हो सका है। एलएइओ की ओर से तीनों अंचलाधिकारियों (सीओ) को करीब एक दर्जन बार स्मार पत्र (रिम...