बलरामपुर, अक्टूबर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। सीओ तुलसीपुर का प्रभार मिलते ही छात्रा दीक्षा श्रीवास्तव ने अपने कुछ घंटों के कार्य से ही प्रशासनिक दक्षता का ही परिचय नहीं दिया बल्कि फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ित की समस्या सुन एसएचओ को फोनकर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों को सर्किल दारोगा खुद राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर जाकर निपटाएं,ताकि पब्लिक में पुलिस की छवि बेहतर रहे। मिशन शक्ति के तहत बीए प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा श्रीवास्तव को एक दिन का सांकेतिक क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर बनाया गया। सांकेतिक सीओ तुलसीपुर ने एसएचओ से फोन पर वार्ता करके जन शिकायतों के गुणवत्ता भी जानी। एएसपी विशाल पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को हर क्षेत्र में नाम रोशन करने के लिए उनका उत्साह ...