बदायूं, नवम्बर 19 -- उसावां। दातागंज सीओ केके तिवारी ने उसावां थाने में पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मलखाना, बीट रजिस्टर, लंबित विवेचनाओं, मुकदमाती मालखाना और असलहा कक्षों का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष की सफाई व्यवस्था भी परखी। सीओ ने सभी आइजीआरएस, शिकायती पत्रों तथा लंबित विवेचनाओं का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दातागंज कोतवाली का भी निरीक्षण किया। मौके पर थाना प्रभारी वीरपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर नावेद अली, कांस्टेबल बंटी सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, लोकेंद्र सिंह, विपिन सिंह, ओमपाल सिंह, कमरुद्दीन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...