कौशाम्बी, अगस्त 8 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्राधिकारी सिराथू के कार्यालय के समीप शुक्रवार को एक शराबी ने हंगामा किया। नशे की हालत में उसने बीच सड़क पर अपनी पत्नी की पिटाई की। करीब घंटे भर तक हाईप्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। बाद में दंपती खुद ही घर चले गए। हंगामे के दौरान मौके पर तमाशबीनों की खासी भीड़ जमा रही। किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है। सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आरोपी दंपती कौन और कहां के थे, इस बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं है। हंगामे की वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...