कुशीनगर, नवम्बर 30 -- पडरौना। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने सर्किल तमकुहीराज के थाना पटहेरवा और चौराखास के लम्बित विवेचनाओं के विवेचकों का अर्दली रुम में समीक्षा बैठक कर लंबित अभियोगों के शीघ्र निस्तारण के संबंध में निर्देश दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से प्राप्त आदेश से अवगत कराते हुये उनका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने, आईजीआरएस. प्रार्थना पत्रों की निष्पक्ष समयबद्ध जांच व विधिक कार्रवाई करने व साईबर अपराध को त्वरित कार्रवाई तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण करने के लिए जनपद स्तर पर चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों में और बेहतर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...