शाहजहांपुर, जनवरी 30 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक हुई। उक्त बैठक बैंक मैनेजरों के साथ नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुदीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी की उपस्थिति में की गई। नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, अपर जिला जज सुदीप कुमार जायसवाल ने सभी मैनेजर्स को निर्देशित किया कि वह शीघ्र ही लोक अदालत के नोटिसों को जारी कराना सुनिश्चित करें। सीओ ट्रैफिक को निर्देशित किया कि वे सभी नोटिसों का शत-प्रतिशत तामीला करवाएं तथा लोक अदालत के अधिक से अधिक मामलों को निस्तारण करवाने में अपना सहयोेग प्रदान करें। इस दौरान एलडीएम राधारमण तिवारी, अपर अग्रणी जिला ...