पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पीलीभीत। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। सीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने नौगवां चौराहे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने यातायात डायवर्ट भी करवाया। सूचना पर पहुंची आईपीएस सीओ सदर से कार्यकर्ताओं की तीखी नोंकझोंक हुई। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। बमुश्किल समझाबुझाकर जाम खुलवाकर चौराहे पर यातायात सुचारू करवाया गया। बुधवार सुबह 11 बजे थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां चौराहे पर सीओ यातायात पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक कार्यकर्ता ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। कार्यकर्ता का कहना था कि पुलिस ने उसको चौराहे पर चेकिंग के दौरान रोका। जब तक वह रुक पाता, तब तक सीओ ने उसके थप्पड़ मार दिया। इसकी ज...