देहरादून, अक्टूबर 31 -- राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजय राहटकर ने विशेष पहल के तहत में उत्तराखंड की वीर पुलिस महिला अधिकारियों को नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान से अलंकृत किया गया। सीओ टिहरी ओशिन जोशी और नरेंद्रनगर इंस्पेक्टर निर्मला राणा को अपराधियों की पकड़ , अनुशासन और कठोर पुलिस कर्त्तव्य परायणता के आधार पर वर्ष 2025 के नंदा देवी पुलिस वीर सम्मान से अलंकृत किया गया। समारोह नंदा देवी राज जात पूर्व पीठिका समिति के अध्यक्ष तरुण विजय एवं केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया। पूर्व सांसद तरुण विजय ने कहा कि खाकी वर्दी में पुलिस की आलोचना सब करते होंगे यह मनोवृति बदलनी होगी। धूप, सर्दी गर्मी, वर्षा, और अपराधियों से नागरिक सुरक्षा में सबसे पहले जो पुकारे जाते हैं और हर आपदा में जो सबसे पहले आगे आते हैं उन पुलिस कर्मियों के प्रति...