गोरखपुर, जनवरी 24 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा तहसील परिसर में स्थित चकबन्दी कार्यालय में शुक्रवार को हंगामे की स्थिति बन गई। चकबन्दी अधिकारी शिव शंकर सिंह ने पेशकार पर चेंबर में घुसकर अभद्रता करने और धमकी देने का आरोप लगाया। कहा कि मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं व अन्य कर्मियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो पेशकार ने उनके साथ भी अभद्रता की। सूचना पर पुलिस पहुंची तो वह तहसील परिसर से फरार हो गया। सीओ ने पेशकार के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिले के अधिकारियों को सूचित किया है। चकबन्दी अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह अपने कार्यालय में एसआईआर से संबंधित कार्य कर रहे थे। इसी दौरान कार्यालय में तैनात पेशकार फाइल के सम्बंध में पूछते हुए उलझ गया और अभद्रता करने लगा। बताया कि वह पहले भी अभद्रता कर चुका है और जिले के अधिकारियों को इस बारे ...