गोरखपुर, अगस्त 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखनाथ ओवरब्रिज पर रविवार की देर रात नशे में धुत्त कार सवार युवक ने सीओ गोरखनाथ की गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ हालांकि गाड़ी डैमेज हो गई। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई। एक लेन बंद करना पड़ा। आरोपित युवक नशे में पूरी तरह से धुत्त था, पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई और पूछताछ शुरू कर दी है। सीओ गोरखनाथ ने बताया कि रांग साइड से आकर कार चालक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी है। पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबकि रविवार की देर रात करीब पौने 12 बजे सीओ गोरखनाथ गोरखनाथ ओवरब्रिज से तरंग की तरफ जा रहे थे। अभी वह ओवरब्रिज पर ही थे कि उधर से आ रहे एक कार सवार ने रांग साइड में आकर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया। सीओ की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद अफरा-तफरी मच...