बरेली, नवम्बर 19 -- फतेहगंज पूर्वी/भुता। फरीदपुर सीओ संदीप सिंह ने मंगलवार को भुता और फतेहगंज पूर्वी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। अभिलेखों में प्रविष्टियां पूर्ण नहीं पाई गई। सभी रजिस्टर पूर्ण करने की हिदायत दी। उन्होंने भुता थाने में जनसुनवाई रजिस्टर, रजिस्टर नंबर 8, बीट सूचना रजिस्टर का निरीक्षण किया। रजिस्टर में एंट्री पूर्ण नहीं पाई गई। वहीं फतेहगंज पूर्वी में जनसुनवाई रजिस्टर व रजिस्टर नंबर 8 पूर्ण नहीं था। दोनों थानों के शस्त्रों का रखरखाव दुरस्त पाए गए। वहीं कारतूसों की गिनती कराई गई। दोनों थानों में कारतूस की संख्या अभिलेखों के मुताबिक पाई गई। सीओ संदीप सिंह ने बताया कि दोनों थानों के अभिलेखों में प्रविष्टियां पूर्ण करने के अलावा साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा गया है। कबाड़ हो रहे वाहनों को नियमानुसार नीलाम करने के...