भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर प्रभात राय शनिवार को कोतवाली ज्ञानपुर में अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किए। कोतवाली कार्यालय, भोजनालय, शस्त्रागार, मालखाना, मिशन शक्ति केंद्र व महिला हेल्प डेस्क की जांच किए। अभिलेखों के रख-रखाव एवं थाना परिसर में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने को निर्देशित किए। इस दौरान समस्त रजिस्टर, अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव को निर्देशित किया। मालखाना, शस्त्रागार व मिशन शक्ति केंद्र संग महिला हेल्प डेस्क का अवलोकन करते हुए कहे कि कोतवाली में आए मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। महिला संबंधित मामलों का त्वरित निस्तारण हो। इसमें किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...