मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- खतौली। सोमवार को निरीक्षण के दौरान कोतवाली में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जनता को इंसाफ दिलाने का दावा करने वाले दरोगा सीओ के एक भी सवाल का जबाब नहीं दे पाए। सवालों के जबाब न मिलने पर सीओ ने नाराजगी जताई। एक साल में कोतवाली में दो बार निरीक्षण किया जाता है। इसी निरीक्षण को लेकर सोमवार को सीओ राम आशीष यादव कोतवाली पहुंचे। सीओ ने पहले कोतवाली में शस्त्रों की जांच पड़ताल की। शस्त्रों के देखरेख ओर उसके बारे दरोगाओं से जानकारी ली। जिसमे से चंद दरोगा ही शस्त्रों के बारे में सही जानकारी दे पाएं। शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान सीओ ने डीआईजी द्वारा शुरू किए गए सवेरा मिशन के अलावा दो मिशन के बारे में दरोगाओं से जानकारी ली। सीओ ने कोतवाली में तैनात सभी दरोगाओं से कई बार सवाल किए लेकिन एक भी दरोगा सवालों के जबाब नहीं दे पा...