मऊ, सितम्बर 2 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत ब्लाक के समीप सड़क के किनारे खड़े ट्रक से साइड लेने में बाइक सवार सीओ मधुबन की सरकारी गाड़ी से टकरा गया। टक्कर में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में सीओ की गाड़ी और बाईक दोनों क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर के सीताकुंड के पास क्षेत्राधिकारी मधुबन की सरकारी गाड़ी से टक्कर में बाईक सवार दोहरीघाट निवासी अशोक यादव और बदन गम्भीर रुप घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के सरकारी वाहन व मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर मरम्मत के लिये भेजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्त...