मिर्जापुर, दिसम्बर 5 -- मिर्जापुर। राजगढ़ में सीओ मड़िहान शिखा भारती ने पुलिस फोर्स संग शुक्रवार को पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की। छह दिसंबर के मद्देनजर भावा बाजार से डढ़िया गांव तक पैदल मार्च निकाला गया। ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्या सुनी। मड़िहान क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद को गिराए जाने को देखते हुए,आने वाले 6 दिसंबर को शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। उनसे शांति व्यवस्था कायम रखने साथ अराजकता से दूरी बनाने की अपील की गई। राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा, रंजीत सिंह, मनोज,भानु प्रीतम सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...