सोनभद्र, सितम्बर 21 -- दुद्धी। क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय के नेतृत्व में कस्बे के म्योरपुर तिराहे पर रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान गुजरने वाले वाहनों की जाँच -पड़ताल में कागजातों के अभाव में 4 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही कई काले फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं। सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत 4 वाहनों का चालान किया गया। वाहनों चालकों को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील किया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। अभियान में खासकर बुलेट चालकों को यह हिदायद दी गयी कि साईलेंसर को मोटीफाइड न कराये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...