गुमला, सितम्बर 6 -- कामडारा। शनिवार की रात कामडारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीण अस्पताल में तालाबंदी करने पर अड़े हुए थे।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने मामले की सूचना कामडारा सीओ सुप्रिया एक्का को दी। अनहोनी की आशंका पर थाना प्रभारी शशि प्रकाश सुरक्षा बल के साथ अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि रात्रि सेवा के समय डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण आपात स्थिति में मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं और आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...