हरदोई, नवम्बर 13 -- अतरौली। थाने का निरीक्षण करने गुरुवार को क्षेत्राधिकारी संडीला संतोष कुमार सिंह थाने पर पहुंचे। थाने पर मौजूद चार दरोगाओं से पिस्टल खोलकर बन्द करने के लिए कहा। तब दरोगा राहुल शर्मा एक मिनट में, प्रवीण मिश्र दो मिनट में वीरेंद्र प्रताप सिंह तीन मिनट में पिस्टल खोल पायी। वहीं पर दरोगा मशरूर आलम पिस्टल को खोल ही नहीं पाये। क्षेत्राधिकारी ने थाने का मालखाना, कार्यालय, अभिलेख, रसोईघर, शौचालय, थाना परिसर में खड़े वाहनों, आरक्षी बैरक, साफ सफाई, अभिलेख रखरखाव की जांच पड़ताल किया। सीओ ने थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश चन्द्र को निर्देशित करते हुए कहा कि लावारिस वाहनों का निस्तारण करें। सभी दरोगाओं को पिस्टल वितरित कर दें। थाना परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। पिस्टल न खोल पाने वाले दरोगा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्द...