मोतिहारी, जून 15 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को सीओ के जनता दरबार में सात मामलो का नष्पिादन किया गया। सीओ आनंद कुमार ने इसकी जानकारी देते बताया कि कुल 12 मामले आये थे, जिसमें से 07 मामलों का नष्पिादन कर दिया गया। इन मामलों में 03 गैरमजरूआ, 04 रैयती विवाद से संबद्ध थे। बताया गया कि ननौरा, बिजई, कदमवा, बरवा कला व घोड़ासहन से बड़ी संख्या में फरियादी न्याय के लिए पहुचे थे। मौके पर सीओ सह मज्ट्रिरेट श्री कुमार के अलावे थानाध्यक्ष अनुज पांडेय व एस आई राजेन्द्र पासवान मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...