सहारनपुर, अगस्त 7 -- एससी एसटी एक्ट के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए सीओ नकुड़ के पेशकार के मामले में सीओ के खिलाफ भी चार्जशीट तैयार कर ली गई है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) को जांच में सीओ के खिलाफ भी साक्ष्य मिले हैं। विभाग की ओर से चार्जशीट तैयार कर ली गई है। शासन की मंजूरी मिलते ही अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाएगी, जबकि पेशकार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। पेशकार ने आरोप लगाए थे कि सीओ कहने पर ही उसने रुपये लिए हैं। बता दें कि भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) थाने की सहारनपुर और मेरठ टीम ने 11 अगस्त को 2023 तत्कालीन सीओ नकुड़ नीरज सिंह के पेशकार हरपाल को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। कोतवाली सदर बाजार में दर्ज कराए मामले म...