दरभंगा, नवम्बर 16 -- लहेरियासराय। न्यायालय आदेश का अनुपालन नहीं करने के कारण दरभंगा के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने शनिवार को अंचल अधिकारी बहादुरपुर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत करने का आदेश दिया है। उक्त न्यायालय ने एक आपराधिक वाद में निर्धारित तिथि 20 नवंबर को थानाध्यक्ष बहादुरपुर को उक्त सीओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। यह कारवाई न्यायालय में सीओ के जांच प्रतिवेदन के लिए वर्ष 2022 से लंबित परिवाद पत्र सं. 714/22 में किया है। परिवादी विन्देश्वर यादव द्वारा संदीप कुमार एवं अन्य के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर मारपीट किये जाने के सन्दर्भ में दर्ज कराई गई थी। इस केस में परिवादी एवं अन्य जांच साक्षियों की गवाही न्यायालय में हो चुकी है। इस सन्दर्भ में न्यायालय ने सीओ बहादुरपुर से विवादित जमीन के संबंध में जांच प्रतिवेदन की मा...