प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 5 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। विवाहिता के साथ मारपीट गाली-गलौच एवं दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने सीओ के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया है। लालगंज थाना क्षेत्र के देवीगढ़ निवासी आशाराम पुत्र मोहनलाल पटेल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बेटी रूपा की शादी डेढ़ साल पहले संग्रामगढ़ थाना के कोडरा खुर्द गांव निवासी धीरेंद्र पटेल पुत्र दिलीप के साथ की थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद पति धीरेंद्र, ननद मनभावती उर्फ पिंकी तथा सुखदेव के पुत्र दिलीप कुमार दहेज के लिए रूपा को प्रताड़ित करने लगे। 16 अगस्त को ससुरालवालों ने रूपा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जेवरात भी छीन लिया। पीड़ित ने कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सीओ आशुतोष मिश्र से मिलकर फरियाद की। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमा...