धनबाद, फरवरी 8 -- धनबाद, विशेष संवाददाता उपायुक्त की ओर से शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार जनता दरबार में कतरास के लकड़का का एक व्यक्ति पहुंचा। डीसी को उसने बताया कि बाघमारा के अंचल अधिकारी के आदेश के बावजूद अंचल कार्यालय के कर्मचारी लगान रसीद नहीं काट रहे हैं। वहीं भूली आजाद नगर से आई महिलाओं ने भू-माफिया द्वारा जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। उन्होंने उपायुक्त को बताया कि जमीन की मापी हो गई है परंतु अंचल कार्यालय ने जमीन चिह्नित नहीं की है। सेवा के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद अनुकंपा पर नियुक्ति करने और पावना का भुगतान करने, जमीन पर भू-माफिया द्वारा जबरन कब्जा करने, जबरन मकान हड़पने, अबुआ आवास दिलाने, अधिग्रहित की गई जमीन का मुआवजा दिलाने सहित अन्य आवेदन दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...