बक्सर, नवम्बर 26 -- शिकायत एडीएम के समक्ष दर्जनों लोगों ने की थी शिकायत सीओ की मनमानी को ले खुलेआम रखी थी बातें बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले में जमीन विवाद के मामले सबसे अधिक होते है। जिसे लेकर अक्सर मारपीट, सिविल कोर्ट, एसडीओ, डीसीएलआर व एडीएम कोर्ट में परिवादों की भरमार रहती है। इसके पीछे अक्सर माना जाता है कि अंचल कार्यालय की मिलीभगत, अनदेखी व लापरवाही है। वहीं पिछले कुछ समय से जिले के कई अंचलाधिकारियों की मनमानी की शिकायतें लगातार व बड़े पैमाने पर मिल रही थी। इसी क्रम में एडीएम अरूण कुमार ने मंगलवार को ब्रह्मपुर सीओ खुशबू खातून के कार्यालय का निरीक्षण किया था। जिसमें यह सामने आया था कि सुबह से ही सीओ अपने कार्यालय में उपस्थित नहीं थी। साथ ही सीओ के यहां अपनी फरियाद लेकर आये परेशान रैयतों ने सीधे आरोप लगाया था कि बिना रुपये के लेन-देन ...